Thursday 5 April 2018

ROADIES FOODIES PRESENT


छत्तीसगढ़ के चटपटा 😋

    🥓अमली लाटा..🥓..😋😋😋


मटेरियल-
सूक्खा अमली, गूड़, नमक, सूक्खा मिरचा, खड़ा धनिया, हरियर मिरचा, अऊ बांस के पतला असन काड़ी

बिधि  -👩🏻‍🍳👨🏻‍🍳
अमली को सिल में रखकर और लोढ़हा से कुचरकर उसके बीजा को हे‍रकर अलग कर दें, फिर थोड़ा अमली को कुचरिये, थोड़ा कुचराने के बाद सूक्खा मिरचा🌶 को कुटा कुटा करके अमली के साथ मिक्स करें फिर पहिली टाईप कुचरने का बूता करिये...

कुचराने के बाद टेस्टानुसार🥄 नमक खड़ा धनिया, हरियर मिरचा, और गुड़ को भी मिक्स कर दें ध्यान रखें मुंह का पानी कंटरोल में..😛😋🤑. फिर मिक्स सामग्री को अच्छे से अलकरहाच  कुचरिए... हो गया अमली का लाटा तैयार..

 अब लाटा का हथेलियों से गोला बना ले अऊ बांस के पतला काड़ी 🍭को खुसेरिए और आसपास परोसी के पास जाकर चाटिएं, अमली के लाटा को चट चट आवाज के साथ.... स्वाद😜😜
roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT
बेसन के लड्डू बनाने की विधि –

बेसन लड्डू बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री :

बेसन_Gram flour – 500 ग्राम,बूरा/शक्कर_Sugar – 500 ग्राम,घी_Ghee – 400 ग्राम,दूध_Milk – 01 बड़ा चम्मच,इलाइची_Cardamom – 8-9 नग,काजू_Cashew – 02 बड़े चम्मच,पानी_Water -1 3/4 कप।
बेसन लड्डू बनाने की विधि :

बेसन लड्डू रेसिपी Besan Ladoo Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले थोड़ा मोटा पि‍सा बेसन लें और फिर उसे छान लें। इसके बाद कढ़ाई में घी गर्म करें। घी गर्म होने पर उसमें बेसन डाल दें और कलछी से लगातार चलाते हुए बेसन को भूनें।

कुछ देर में बेसन का रंग गोल्डेन ब्राउन हो जाएगा और उसमें से सोंधी सी महक आने लगेगी। जब ऐसा हो, तो एक बड़े चम्मच में पानी लेकर उसके छींटे बेसन में मार दें। इससे बेसन में झाग उठेगा और फिर वह दानेदार बन जाएगा। इससे बेसन का स्वाद भी निखर जाएगा। जब बेसन का झाग समाप्त हो जाए, गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें।

जब तक बेसन ठंडा हो रहा है, इलायची को छीलकर उसके दानों को पीस लें और काजू को महीन-महीन कतर लें। लड्डू बनाने के लिए आप बेसन में खड़ी शक्कर भी डाल सकते हैं, उसे पीस कर भी डाल सकते हैं या फिर शक्कर का बूरा भी डाल सकते हैं। चूंकि बेसन में बूरा मिलाने पर लड्डू स्वादिष्ट बनते हैं, इसलिए पहले हम बूरा बना लेते हैं, उसके बाद लड्डू बनाने की प्रक्रिया आगे बढाएंगे।

बूरा बनाने के लिए एक कढ़ाई में शक्कर में पौने चार (1 3/4) कप पानी मिलाकर गर्म करें और उसे बीच-बीच में चलाते रहें। जब शक्कर के घोल में उबाल आने लगे, उसमें दूध डाल दें। दूध के ऊपर तैर आई गंदगी को निकाल दें और इसे 7-8 मिनट पका लें। अब तक घोल जमने की हालत में आ जाएगा।

अब गैस बंद कर दें और दूध को गैस से उतार कर अलग रख दें तथा एक छोटा चम्मच घी शक्कर के घोल में मिला दें और उसे चलाते हुए ठंडा करें। ठंडा होने पर शक्कर का घोल बूरा में बदल जाएगा।

बूरा बनने के बाद बेसन को ठंडा कर लें। जब बेसन ठंडा हो जाए, उसमें बूरा, पिसी हुई इलाइची और काजू के टुकड़े डाल दें और अच्छी तरह से मैश करके मनचाहे आकार के लड्डू बना लें।

आपकी बेसन लड्डू बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपके स्वादिष्ट बेसन के लड्डू Besan ke Ladoo तैयार है। आप चाहें तो चाहें तो इन्हें तुरंत गर्मा-गरम खाइये या फिर एअर टाइट बाॅक्स में रख 1 महीने तक इस्तेमाल करें।

roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT


चटपटी रसम [सूप रेसिपी]


एक नज़र:
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 1 - 2
समय : 15 से 30 मिनट
मील टाइप : वेज

सामग्री::
3 टमाटर बारीक कटे
2 इमली
एक चम्मच काली मिर्च पिसी हुई
एक छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
आधी छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
एक छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
स्वादानुसार नमक
तड़के के लिए सामग्री:
एक छोटा चम्मच राई
एक साबुत लाल मिर्च
2 करी पत्ते
एक चम्मच घी

विधि::
- एक कप गुनगुने पानी में इमली 10 मिनट के लिए भिगो दें.
- अब इमली का पानी छान लें, इसे छानते समय छलनी में एक चम्मच गोल-गोल घुमाते रहें, ताकि इमली का रस अच्छी तरह छन जाए.
- इसके बाद बर्तन में एक कप इमली का छना हुआ रस डालकर, उसे गैस पर तेज आंच में रखें. उसमें टमाटर, हल्दी पाउडर, काली मिर्च, जीरा पाउडर, लहसुन का पेस्ट और नमक मिलाकर उबालें.
- इमली-टमाटर के मिश्रण में एक उबाल आने के बाद, आंच धीमी करके 10 से 15 मिनट तक मिश्रण को पका कर गैस बंद कर दें.
- अब रसम में तड़का लगाने के लिए एक पैन में घी गर्म करें.
- फिर गर्म घी में राई भूनें, इसके बाद उसमें साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर फ्राई कर लें.
- लाल मिर्च और करी पत्ता भुन जाए, तो तड़के में रसम डालकर मिक्स कर लें, एक मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें.
- लीजिए तैयार है, गर्मागर्म चटपटी रसम. इसे गर्मागर्म एंजॉय करें
roadiesbokaro.blogspot.com

Wednesday 4 April 2018


ROADIES FOODIES PRESENT

आम पन्ना बनाना सीखें

1 पहले बन संवर के अच्छा सा हेयर स्टाइल बना के सब्ज़ी मंडी जाएँ।
2 फिर बोलें "भैयाज़।कच्चे आम्बीज़ हैज़?"
फिर भैया को शॉक होने दें😳

फिर भैया को आधा किलो अम्बीज़ बड़ी नज़ाकत से छांट छांट कर दें।

फिर शराफत से और क़यामत की चाल चलते हुए घर आएं।

अब दुपट्टे को सोफे पर फेंकें।

रसोई की तरफ जांए और अपनी नाज़ुक कमर को ध्यान से झुकाते हुए कुकर निकालें।

अम्बीज़ को धो कर एक कप पानी डालें और उबलने चढ़ा दें।

शर्माएं नहीं।कुक्कर तो वैसे ही सीटी मार रहा है ,आपको देख कर नहीं।

धीरज धरें और आईने के सामने जा कर अपनी बची खुची ज़ुल्फ़ें संवारें।

अम्बीज़ को निकाल कर ठंड होने दें और तब तक अरिजीत के ताज़ा तरीन गाने सुनें जो उन्होंने आपको ध्यान में रखते हुए नहीं गाये हैं।

अब अम्बीज़ को छीलें और जिस जिस पर आपको गुस्सा आता है उसको ख्यालों में ला के उसका गूदा मसल मसल के निकालें।

मिक्सर निकालें। गूदा डालें और दिल में जितना प्यार हो उतनी चीनी डालें। मिक्सी चला दें ।अब थोडा ठंडा पानी डालें और फिर से 'मिले सुर मेरा तुम्हारा 'के अंदाज़ मे फिर मिलने दें।
एक जग में पलट के एक चुटकी काल नमक और आधा चम्मच भुना पिसा ज़ीरा डालें।

ज़िन्दगी में ठंडक रहे तो दो आइस cubes भी डालें।

आईने में फिर से दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत को देखें और सोफे पर बैठ के ........
टीवी चला के .........
आराम से अपने आम पन्ने का स्वाद लें💃💃💃💃💃
https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT


आलू सैंडविच

ब्रेड से बने कई तरह के सैंडविच आपने खाएं होंगे और बनाएं भी होंगे. इस बार बनाएं आलू के सैंडविच और सर्व करें इन्‍हें नाश्‍ते या शाम की चाय के साथ. 

एक नज़र

रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 1 - 2समय : 15 से 30 मिनटमील टाइप : वेज, ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

4-5 आलू, उबले हुए
1 प्‍याज, बारीक कटा हुआ 
2-3 हरी मिर्च
1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटी चम्मच गरम मसाला
10 पीस ब्रेड
1 चम्मच कटी हुई हरी धनिया
5 छोटे चम्मच घी या तेल
स्वादानुसार नमक

विधि

- एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें मैश किए हुए उबले आलू, कटा प्‍याज, हरा धनिया, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिक्‍स करके फ्राई कर लें.
- अब ब्रेड के एक पीस में इस आलू के इस मिक्‍सचर को फैलाकर लगाएं और उसके उपर दूसरी ब्रेड रखें.
- बाकी ब्रेड के साथ भी यही विधि अपनाएं.
- सैंडविच टोस्‍टर में एक चम्मच घी या तेल टोस्टर अंदर की ओर लगाएं और फिर उस पर मसाला लगी हुई ब्रेड के पीस को रखें और टोस्टर को बंद करके गैस पर रख दें.
- गैस को मीडियम आंच पर रहने दें और टोस्टर को खोलकर देखते रहें. जब ब्रेड हल्की भूरी हो जाए तो उसे दूसरी साइड से भी सेंक लें.
- बाकी के ब्रेड पीसेज के साथ भी ऐसी ही करें.
- आलू सैंडविच टोस्ट तैयार है, इसे सॉस के साथ या फिर अपनी पसंद की चटनी के साथ गरमागर्म सर्व करें.

https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT

इस तरह बनाएं क्रिस्पी मसाला वड़ा

चाय के समय में अगर आपका कुछ चटपटा खाने का मन करता है तो ऐसे में आप क्रिस्पी मसाला वड़ा आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में-

मसाला वडा रेसिपी के लिए सबसे पहले उड़द की दाल को पानी में भि‍गो दें।

2-3 घंटे भीगने के बाद दाल का पानी पूरी तरह से निकाल दें। इसके बाद दाल को दरदरा (ज्यादा महीन नहीं) पीस लें।

अब लहसुन, धनिया, अदरक, मिर्च को भी एक साथ पीस लें।

इस पेस्ट को पिसी हुई दाल में मिला दें। साथ ही उसमें स्वादानुसार नमक मिला लें।

इसके बाद दाल को अच्छी तरह से फेंट लें।

अब कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए, दाल के छोटे-ठोटे वड़े बनाकर हल्की आंच में डीप फ्राई करें।

लीजिए, आपकी मसाला वडा बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपके स्वादिष्ट क्रिस्पी मसाला वड़ा तैयार हैं। इन्हें गर्मा-गरम सर्व करें


https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT

- ब्लड प्रेशर को देखते हुए भी इडली खाना फायदेमंद होता है.
- एक मीडियम साइज इडली में 2 ग्राम फाइबर और 8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है.

मुलायम और बढ़िया इडली बनाने के लिए ये टिप्स अपनाएं

- इडली के लिए चावल और उड़द दाल हमेशा चौड़े बर्तन में भिगोएं.
- इडली घोल के लिए हमेशा छोटे चावल इस्तेमाल करें.
- चावल भिगोने से पहले इन्हें पानी से अच्छी तरह धोएं.
- घोल के लिए बिना छिलके वाली साबुत उड़द दाल लें. इसे भिगाेने से पहले पानी से सिर्फ एक बार धोएं.
- पानी में चावल भिगोने के बाद ऊपर से थोड़े-से मेथी दाने छिड़क दें.
- दाल या चावल भि‍गोने के दौरान इनको ढके नहीं.
- घोल बनाने के लिए चावलों को दरदरा (मोटा) पीसें.
- उड़द दाल को महीन (पतला) ग्राइंड करें.
- घोल में सेंधा नमक डालें.
- घोल में खमीर उठाने के लिए हमेशा चौड़े बर्तन का प्रयोग करें.
- घोल को गर्म जगह रखें. इसे खमीर के लिए तब तक रखें, जब तक घोल फूलकर बर्तन में दोगुना ऊपर न आ जाए.
- जब घोल में खमीर अच्छी तरह आ जाए. तो इडली बनाने से पहले इसमें दही और थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं.
इडली, उत्तपम या चावल के किसी भी बैटर को ज्यादा दिन तक सुरक्षित रखने के लिए इसमें दो से 3 पान के पत्ते डालकर रखें. इससे बैटर हमेशा ताजा बना रहेगा.
- इडली बनाने के लिए यदि 5 भाग चावल और 1 भाग पोहा को गलाकर ग्राइंड किया जाए तो इस पेस्ट से बनी इडली ज्यादा सॉफ्ट और स्‍वादिष्‍ट होती है.



https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT

गोलगप्पे सभी को बहुत पसंद होते हैं. तो अब बिना किसी देरी के इन टिप्स को अपनाकर घर पर ही बनाएं फूले करारे गोलगप्पे...

टिप्‍स

- गोल्गप्पे या तो सूजी-मैदा, आटा-सूजी या फिर सिर्फ आटे के बनते हैं.
- गोलगप्पे बनाने के लिए महीन सूजी या रवा का ही इस्तेमाल करें. मोटी सूजी से गोलगप्पे नहीं बन पाते हैं.  (यहां मिलते हैं 17 तरह के गोलगप्पे...)
- सूजी गूंदते वक्त पानी का बहुत कम इस्तेमाल करें. 1 कप रवा लिया हो तो केवल 4 बड़ा चम्मच पानी ही लें.
- अगर पानी की जरूरत हो तो आप ऊपर से हल्का बहुत छिड़क सकते हैं. (आप भी बना सकते हैं गोलगप्पे का खट्टा-मीठा पानी)
- ध्यान रहे कि आटा न ही ज्यादा टाइट गूंदे और न ही ज्यादा सॉफ्ट.
- गोलगप्पे तलते समय आंच धीमी ही रखें इससे यह करारे बेनेंगे.  (बेबी डॉल को पसंद है गोल-गोल गोलगप्पे)
- लोइयां तोड़ने के बाद आटा मोटा ही बेलें.
- बेलने के लिए सूखे आटे का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. हल्का सा तेल लगा लें जिससे कि आटा चिपके नहीं.
https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT

कढ़ी को टेस्टी बनाये 


कढ़ी और चावल हर किसी को पसंद होते हैं. अगर कढ़ी को और भी टेस्टी बनाने का तरीके मिल जाए तो क्या बात हो. तो पढ़िए ये टिप्स और बनाइए ज्यादा जायकेदार कढ़ी...

टिप्‍स
- कढ़ी में जब तक उबाल न आ जाए तब तक उसे बराबर चलाएं. न चलाने पर कढ़ी उबलकर बर्तन से बाहर निकल जाती है. एक-दो उबाल आने के बाद धीमी आंच पर पकने के लिए रखें. 
(ऐसे बनाएं कढ़ी के लिए सॉफ्ट पकौड़े )
- कढ़ी को आंच से उतरने से दो मिनट पहले कढ़ी पत्ता डालें. (व्रत वाली आलू की कढ़ी )
- कढ़ी बनाने के लिए खट्टी दही का इस्तेमाल न करें. छाछ की कढ़ी ज्यादा स्वादिष्ट बनती है. 
(व्रत में बनाएं मूंगफली की कढ़ी )
- कढ़ी बनाने के लिए बेसन की मात्रा का विशेष तौर पर ध्यान रखें. एक कप छाछ के लिए एक चम्मच बेसन पर्याप्त होता है.
- पकौड़े वाली कढ़ी बनाने के लिए पकौड़ों को सॉफ्ट रखें और बेसन-छाछ का घोल डालने के वक्त ही इन्हें कड़ाही में डाल दें.
- तड़के गुजराती कढ़ी में हल्दी न डालें और तड़का कढ़ी पकने के बाद ही डालें. 
(रेसलर साक्षी मलिक का फेवरेट फूड है कढ़ी-चावल )
- अगर कढ़ी में खटास ज्यादा हो गई है तो इसमें आधा चम्मच चीनी डाल सकते हैं. अगर चीनी नहीं डालना चाहते हैं तो एक कप छाछ में थोड़ा-सा नमक मिलाकर हल्का गरम करके कढ़ी में डालें और 1-2 मिनट और पकाएं.

https://roadiesbokaro.blogspot.com

Tuesday 3 April 2018


ROADIES FOODIES PRESENT


गोलगप्पे सभी को बहुत पसंद होते हैं. तो अब बिना किसी देरी के इन टिप्स को अपनाकर घर पर ही बनाएं फूले करारे गोलगप्पे...

टिप्‍स

- गोल्गप्पे या तो सूजी-मैदा, आटा-सूजी या फिर सिर्फ आटे के बनते हैं.
- गोलगप्पे बनाने के लिए महीन सूजी या रवा का ही इस्तेमाल करें. मोटी सूजी से गोलगप्पे नहीं बन पाते हैं.  (यहां मिलते हैं 17 तरह के गोलगप्पे...)
- सूजी गूंदते वक्त पानी का बहुत कम इस्तेमाल करें. 1 कप रवा लिया हो तो केवल 4 बड़ा चम्मच पानी ही लें.
- अगर पानी की जरूरत हो तो आप ऊपर से हल्का बहुत छिड़क सकते हैं. (आप भी बना सकते हैं गोलगप्पे का खट्टा-मीठा पानी)
- ध्यान रहे कि आटा न ही ज्यादा टाइट गूंदे और न ही ज्यादा सॉफ्ट.
- गोलगप्पे तलते समय आंच धीमी ही रखें इससे यह करारे बेनेंगे.  (बेबी डॉल को पसंद है गोल-गोल गोलगप्पे)
- लोइयां तोड़ने के बाद आटा मोटा ही बेलें.
- बेलने के लिए सूखे आटे का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. हल्का सा तेल लगा लें जिससे कि आटा चिपके नहीं.
https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT
चिली पनीर मैगी
-----
 मैगी का पैकेट -1
पनीर- 1 कप
ब्रोकली -1 ½ कप
बेबी कॉर्न -1 कप
काली मिर्च पाउडर -1 चम्मच
शिमला मिर्च- 1
नमक- स्वादानुसार
तेल -1 चम्मच
सोया सॉस -जरूरत के अनुसार
टोमैटो और चिली सॉस- 1 चम्मच
----
 सबसे पहले एक पैन लें और उसे गैस में रखकर उसमें एक कप पानी डालकर इसमें मैगी मिला लें।
इसके बाद इसमें थोड़ा तेल और नमक मिला लें।
मैगी पकने के बाद इसे छलनी से छानकर पानी को अलग कर लें।
इसके बाद एक पैन में तेल को गर्म करके उसमें ब्रोकली, शिमला मिर्च, बेबी कॉर्न मिलाकर तीन से चार मिनट तक पकाएं।
अब इसमें चिली सॉस, पनीर और सोया सॉस मिला लें। इसके बाद मैगी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और काली मिर्च का पाउडर डालें।
आपकी चिली मैगी बनकर तैयार है, इसे सर्व करके अपने बच्चों को सर्व कर लें।


https://roadiesbokaro.blogspot.com


ROADIES FOODIES PRESENT

शाही टुकड़ा दूध और मेवों से बनाया जाता है. ये पौष्‍ट‍िक होने के साथ ही स्‍वादिष्‍ट भी होता है. मेहमान आने पर आप इसे स्‍वीट डिश में भी रख सकते हैं.

एक नज़र

रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 2 - 4समय : 30 मिनट से 1 घंटामील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

डेढ़ लीटर दूध
100 ग्राम शक्कर
50 ग्राम मावा
1 ग्राम केसर
2 ब्रेड स्लाइस
3 ग्राम पिस्ता
3 ग्राम काजू
आधा लीटर घी

विधि

- दूध में शक्कर डालकर तब तक उबालें जब तक दूध आधा न हो जाए.
- इसमें मावा और केसर मिलाकर आंच से उतार लें. एक दूसरे पैन में घी गरम करके ब्रेड को फ्राई कर लें.
- फिर इसे उबले हुए दूध में डालें. इसे प्लेट में निकालकर काजू और पिस्ता से गार्निश करके फ्रिज में आधे घंटे के लिए रखें. ठंडा होने पर सर्व करें.
https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT


आलू सैंडविच

ब्रेड से बने कई तरह के सैंडविच आपने खाएं होंगे और बनाएं भी होंगे. इस बार बनाएं आलू के सैंडविच और सर्व करें इन्‍हें नाश्‍ते या शाम की चाय के साथ.

एक नज़र

रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 1 - 2समय : 15 से 30 मिनटमील टाइप : वेज, ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

4-5 आलू, उबले हुए
1 प्‍याज, बारीक कटा हुआ
2-3 हरी मिर्च
1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटी चम्मच गरम मसाला
10 पीस ब्रेड
1 चम्मच कटी हुई हरी धनिया
5 छोटे चम्मच घी या तेल
स्वादानुसार नमक

विधि

- एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें मैश किए हुए उबले आलू, कटा प्‍याज, हरा धनिया, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिक्‍स करके फ्राई कर लें.
- अब ब्रेड के एक पीस में इस आलू के इस मिक्‍सचर को फैलाकर लगाएं और उसके उपर दूसरी ब्रेड रखें.
- बाकी ब्रेड के साथ भी यही विधि अपनाएं.
- सैंडविच टोस्‍टर में एक चम्मच घी या तेल टोस्टर अंदर की ओर लगाएं और फिर उस पर मसाला लगी हुई ब्रेड के पीस को रखें और टोस्टर को बंद करके गैस पर रख दें.
- गैस को मीडियम आंच पर रहने दें और टोस्टर को खोलकर देखते रहें. जब ब्रेड हल्की भूरी हो जाए तो उसे दूसरी साइड से भी सेंक लें.
- बाकी के ब्रेड पीसेज के साथ भी ऐसी ही करें.
- आलू सैंडविच टोस्ट तैयार है, इसे सॉस के साथ या फिर अपनी पसंद की चटनी के साथ गरमागर्म सर्व करें.

https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT


आवश्यक सामग्री -


उड़द दाल - 1 कप (250 ग्राम) भिगोकर ली हुई

नारियल -  कप (कद्दूकस किया हुआ)

हरा धनियां - 3-4 टेबल स्पून

काजू - 7-8 (बारीक कटे हुए)

काली मिर्च - 1 छोटी चम्मच (क्रश की हुई)

अदरक - 1 इंच (बारीक कटा हुआ है)

हींग - 1 पिंच

तेल - वड़े तलने के लिए

सर्व करने के लिये:

दही - 1 किलो

भूना जीरा पाउडर - 1 टेबल स्पून

काला नमक -1 टेबल स्पून से थोडा़ सा ज्यादा

लाल मिर्च पाउडर - 1 टेबल स्पून

पुदीना पाउडर - 1 टेबल स्पून

हरे धनिये की चटनी

अमचूर की मीठी चटनी


विधि -

उड़द की दाल को अच्छी तरह साफ कीजिये, धोइये, और पानी में 3-4 घंटे के लिये भिगो दीजिये.


भीगी हुई दाल से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये, उड़द की दाल को बिना पानी या बहुत ही कम पानी डाल कर मिक्सर से हल्की दरदरी पीस लीजिये.

पिसी हुई दाल को किसी बड़े बरतन में निकालिये और दाल को हाथ से खूब फैटिये.

वड़े में डालने के लिए स्टफिंग तैयार कर लीजिए. इसके लिए कद्दूकस किए हुए नारियल में बारीक कटे हुए काजू, क्रश काली मिर्च, थोडा़ सा हरा धनियां और बारीक कटा हुआ अदरक डालकर सभी चिजों को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए.

दही वड़ों को पानी में डाल कर रखने के लिए एक बड़े बरतन में पानी डालकर ले लीजिए और इस पानी में हींग, और नमक डालकर मिला दीजिए.

दही वड़े तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये.


दही वड़े बनाने के लिये, एक पोलिथिन 4*6" की ले लीजिये, इसे किसी भी बोर्ड या चकले पर बिछा लीजिये. बोर्ड पर बिछी पॉलिथिन पर थोडा़ सा पानी लगाकर गीला कर लीजिये.

अब उँगलियों के सहारे से थोड़ी सी दाल निकालिये और पोलीथिन के ऊपर रखिये, हाथ से दाल को थोडा़ फैलाइये और थोडी़ सी स्टफिंग इसके ऊपर रख दीजिए, अब इसके ऊपर थोडी़ सी दाल को हाथ से चपटा करके रख दीजिए स्टफिंग को अच्छी तरह बंद कर दीजिए. दही वड़े को उँगलियों से दबाकर चपटा और गोल कर लीजिये. हलके हाथ से उसे पॉलिथिन से हटा कर कड़ाई में तलने के लिये डाल दीजिए और धीमी, मीडियम आग पर, पलट-पलट कर, गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए. वड़े निकाल कर, हींग, नमक वाले पानी में डाल दीजिए.


दही गुजिया-

आप वड़ों को गुजिया की शेप में भी बना सकते हैं, गुजिया शेप में बनाने के लिये थोड़ा सी ज्यादा दाल ( एक नीबू के बराबर) हाथ में निकालिये गोल करके, पोलिथिन पर रख कर, उंगलियों से दबाकर पतला बेल लीजिये. आधे भाग पर 1 छोटी चम्मच स्टफिंग रख लीजिये, और पोलीथिन को दूसरी ओर से उठाते हुये गुजिया के आकार में मोड़िये और स्टफिंग को अच्छी तरह बन्द कर दीजिये, और सावधानी से निकाल कर गरम तेल में डालकर, गोल्डन ब्राउन होने तक तलिये, और इन्हैं भी तलकर निकाल कर पानी में डाल दीजिये.


दही पकौडियां-

इसी तरह आप कुछ वड़े गोल आकार में और बिना स्टफिंग के भी बना कर तैयार कर सकते हैं.
दही पकोड़ी बड़ी आसानी से बहुत जल्दी बना सकते हैं. दाल में थोड़ा पानी डालिये, फैटिये और हाथ से तोड़कर गोल गोल पकोड़ियां गरम तेल में डालिये और गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये, और पानी में डाल दीजिये.


दही वड़े सर्व कीजिये:-

दही को कपड़े में बांध कर, इसका पानी निकाल दीजिए, कपड़े में बचे गाढ़े दही को अच्छे से फैंट लीजिए, अब दही में 2 छोटी चम्मच चीनी और थोडा़ सा पानी डाल कर मिला दीजिए.


दही वड़ा को पानी से निकालिये और दोंनो हाथों की हथेली से दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और सर्विंग प्लेट में में रखते जाएं, अब मथे हुए दही को वड़ों के ऊपर डाल दीजिए और इनके ऊपर थोडा़ सा काला नमक और थोडा़ सा भूना जीरा डाल दीजिए.

दही वड़ों को सर्व करने के लिए प्लेट लीजिए. इसमें अपनी पसंद अनुसार दही वड़े डालिये और ऊपर से दही डाल दीजिये. थोडा़ सा भूना जीरा, थोडी़ सी लाल मिर्च पाउडर, थोडा़ सा काला नमक, थोडा़ सा पुदीना पाउडर, थोडी़ सी हरी चटनी और मीठी चटनी डालकर सर्व कीजिए.


सुझाव:-

दाल को बिना पानी डाले या बहुत ही कम पानी डाल कर पीसिये. दाल को अच्छी तरह फ्लपी होने तक फैंटिये, दाल को थाली में डालकर हथेली से फैंटा जा सकता है.
दही वड़े जल्दी ही खाने हैं तब दही वड़े को कढ़ाई से निकाल कर तुरन्त हींग नमक के पानी में डाल दीजिये. दही वड़े को बाद में खाना है ये किसी पार्टी के लिये लगाना है तो पार्टी से 2 घंटे पहले पानी को हल्का गरम कीजिये, हींग, नमक डालिये और दही वड़े पानी में डुबा दीजिये, 1 घंटे बाद दही वड़े फूल कर, सर्विंग प्लेट में लगने के लिये तैयार हो जायेंगे.




4 सदस्यों के लिये

समय 90 मिनट


https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT

😋केसर पिस्ता कुल्फी😋

सामग्री

दूध - 1 लीटर (फुल क्रीम्)

ब्रेड स्लाइस - 4

पिस्ते - 1 टेबल स्पून (पतले पतले काट लीजिये)

चीनी - 100 ग्राम (आधा कप)

छोटी इलाइची - 4-5 (छील कर पाउडर बना लीजिये)

*******
विधि

दूध को भारी तले के बर्तन में डाल कर गरम करने रखिये. उबाल आने के बाद एक कप दूध अलग निकाल लीजिये, बचे हुये दूध को आधा रहने तक उबालिये.

थोड़ी थोड़ी देर में दूध को चमचे से चलाते रहिये ताकि दूध बर्तन के तले में न लगे. दूध गाड़ा होने के बाद आग से इसे उतार कर ठंडा कर लीजिये.

ब्रेड स्लाइस के चारो ओर से किनारे हटा दीजिये.  बचाये हुये एक कप दूध में केसर डालकर घोलिये.

अब गाड़ा किये दूध में ब्रेड तोड़ कर, चीनी अच्छी तरह मिक्स होने तक मिलाइये, केसर मिला दूध, इलाइची पाउडर और पिस्ते मिला कर चमचे से अच्छी तरह चलाये.

केसर पिस्ता कुल्फी जमाने के लिये मिश्रण तैयार है.  इसे आइसक्रीम मोल्ड या मनचाहे बर्तन में जमा दीजिये. 

ये कुल्फी एकदम छोटे से मटके या छोटी कटोरियों में जमा सकते हैं. ये लगभग 4-8 घंटे में जम जायेंगी.

जमने के बाद केसर पिस्ता कुल्फी (Kesar Pista Kulfi) को काटकर ऊपर से एक दो पीस कतरे पिस्ते के डालकर परोसिये.

कन्डेन्स्ड मिल्क से कुल्फी बनाइये:  रैसिपी में दूध को गाढ़ा किया गया है, कन्डेन्स्ड मिल्क से कुल्फी बनाने के लिये 500 दूध लीजिये, दूध को गाढ़ा करने की आवश्यकता नहीं है, दूध को गरम करना है, एक कप दूध में ब्रेड भिगो लीजिये.

200 ग्राम कन्डेन्स्ड मिल्क और भीगी ब्रेड बचे हुये दूध में मिलाइये, चीनी नहीं डालनी है, मिश्रण को ठंडा होने पर, सारी चीजें इसी तरह डालकर कुल्फी बनाई जा सकती है.

*******
सुझाव

बच्चों के लिये कुल्फी आप किसी छोटे गिलास में जमा सकते हैं.   जमने के समय इसमें पकड़ने के लिये कुल्फी स्टिक या छोटी चम्मच भी लगा सकते है.

https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT
कुछ इस तरह बनाइये वेज सूजी स्लाइस


वेज सूजी स्लाइस बनाने की सामग्री

ब्रेड स्लाइस – 5
टमाटर – 2 कटे हुए
प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
ताजी क्रीम या मलाई – 1 बड़ा चम्मच
सूजी – 3 बड़े चम्मच
शिमला मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
हरा धनिया – 2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
जीरा – 1 छोटा चम्मच
चाट मसाला – 1/2 छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार

वेज सूजी स्लाइस बनाने की विधि

सबसे पहले एक बर्तन में टमाटर, प्याज, खीरा, शिमला मिर्च, हरा धनिया, जीरा, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें फिर इसमें ताजी क्रीम और सूजी मिला दें। अब इस मिश्रण को ब्रेड के एक स्लाइस पर फैला दें और ऊपर से थोड़ी सूखी सूजी छिड़क दें। तवा गरम करें उस पर थोड़ा सा घी डालकर फैला दें। ब्रेड के स्लाइस को गरम तवे पर दोनों तरफ से करारा होने तक सेक लें, सारे ब्रेड स्लाइस इसी तरह से सेक कर तैयार कर लें और इन्हें हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।




https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT

बूंदी के लड्डू बनाने की विधि –

बूंदी के लड्डू बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री :

बेसन_Gram flour – 01 कप,शक्कर_Sugar – 1 1/2 कप,खरबूजे के बीज_Melon seeds – 02 बड़े चम्मच (ड्राई रोस्ट किये हुए),छोटी इलाइची_Cardamom – 05 नग (दाने निकले हुए),तेल_Oil – 01 बड़ा चम्मच,देशी घी_Pure Ghee – बूंदी तलने के लिये।
बूंदी के लड्डू बनाने की विधि :

मोतीचूर लड्डू रेसिपी Motichoor Ladoo Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले बूंदी बनाने की तैयारी करनी होगी। इसके लिए बेसन को छान लें। उसके बाद एक बड़े प्याले में सवा कप से थोड़ा कम पानी लें और उसमें बेसन डाल कर घोल लें। बेसन को इस तरह से घोलें कि उसमें गुठलियां न रह जाएं। बेसन घुलने के बाद उसे अच्छी तरह से फेंट लें।

यह घोल इस तरह से होना चाहिए कि यदि उसे चम्मच में लेकर गिराया जाए, तो वह लगातार एक ही फ्लों में गिरे। उसकें बाद उसमें तेल डालें और एक बार फिर से फेंट लें। जब बेसन के घोल में तेल एकसार हो जाए, उसे 20 मिनट के लिए रख दें।

अब किसी छोटे भगोने में एक कप पानी लें और उसमें शक्कर डाल कर घोल लें। शक्कर घुलने के बाद घोल वाले बर्तन को आग पर तब तक पकाएं, जब तक उसकी एक तार की चाशनी न बन जाए।

इसे चेक करने के लिए एक छोटे चम्मच में चाशनी को निकाल कर उसे ठंडा कर लें और दो उंगलियों के बीच रख कर चिपका कर देखें। अगर उंगलियों के बीच एक तार जैसा बनता है, तो समझ लें कि आपकी चाशनी तैयार है। अब हम बूंदी बनाएंगे।

बूंदी बनाने की विधि : अब एक कढ़ाई में घी डालकर गरम करें। जब तक घी गरम हो रहा है, पहले से बनाए हुए बेसन के घोल को एक बार और अच्छी तरह से फेंट लें। घी गरम होने पर एक बड़ी कलछी को कढ़ाई के ऊपर रखें और एक चम्मच से उसपर बेसन का घोल गिराएं। बेसन का घोल कलछी के छेदों से निकल कर खौलते हुए घी में गिरेगा और बूंदी के रूप में ढ़लता जाएगा।

कढ़ाई में जितनी बूंदी आसानी से तल जाएं, उतनी गिराएं और उन्हें सुनहरी होने तक तल लें। इसी तरह जब सारी बूंदी तल जाएं, चाशनी में इलाइची के दाने और खरबूजे के बीज डाल दें। उसके बाद बूंदी को भी चाशनी में डाल दें। कलछी से चाशनी और बूंदी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें और कलछी की सहायता से बूंदी को दबा कर बीस मिनट के लिए छोड़ दें।

बीस मिनट बाद बूंदी को चाशनी से निकाल लें। उसके बाद हाथों में पानी लगाकर थोड़ी सी बूंदी हाथ में लें और दबा-दबा कर गोल लड्डू बना लें। बने हुए हुए लड्डुओं को किसी परात में रखते जाएं और उन्हें किसी बंद जगह में लगभग पांच घंटों के लिए खुला छोड़ दें। इतनी देर में लड्डुओं की चाशनी पूरी तरह से बूंदी में जज्ब हो जाएगी और खुश्क हो जाएंगे।

लीजिए आपकी मोतीचूर / बूंदी के लड्डू बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपके बूंदी के लड्डू तैयार हैं। इन्हें बाउल में निकालें और सर्व करें। इस तरह से तैयार बूंदी के लड्डू सुनहरे पीले रंग के होंगे। यदि आप कलरफुल लड्डू बनाना चाहें, तो बूंदी तलने के पहले बेसन के घोल में मनचाहा खाने वाला कलर मिला दें, इससे बनने वाली बूंदी मनचाहे कलर की होगी और आपके लड्डू भी उसी रंग के तैयार होंगे।


https://roadiesbokaro.blogspot.com
ROADIES FOODIES PRESENT
😋😋😋😋
पनीर मसाला के साथ डिनर को बनाएं खास

अगर आपके घर में ज्यादातर लोग शाकाहारी हैं तो हो न हो पनीर का एक पैकेट हमेशा आपके फ्रिज में रहता ही होगा। अगर आज रात आपके घर कुछ ऐसे मेहमान आ रहे हैं जिन्हें वेज ही सर्व करना है तो स्पाइसी पनीर मसाला आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे आप रूमाली रोटी या तवा रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं और यकीन मानिए जो भी इसे खाएगा, आपकी तारीफ किए बिन नहीं रह पाएगा।

बनाने में लगने वाला कुल समय - 20 मिनट
तैयारी में लगने वाला समय - 10 मिनट

कैलरी - 268

सामग्री -
- 200 ग्राम पनीर

- 2 मध्यम आकार के कटे हुए टमाटर
- 2 इंच अदरक का टुकड़ा, कटा हुआ
- 2 हरी मिर्च लंबाई में कटी हुई
- आधा चम्मच हल्दी
- एक-तिहाई चम्मच धनिया पाउडर
- एक-तिहाई चम्मच गरम मसाला
- नमक स्वादानुसार
- एक बड़ा प्याज कटा हुआ
-आधा चम्मच जीरा
- दो चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च
-1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- एक-तिहाई चम्मच जीरा पाउडर
- एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 3 चम्मच रिफाइंड ऑयल

बनाने की विधि-
- एक पैन गर्म कीजिए और उसमें तेल डालकर उसे गर्म होने दीजिए। इसमें जीरा डालकर अच्छी तरह भूनें।

- इसमें अदरक, लहसुन और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें और मध्यम आंच पर कुछ देर के लिए भूनें।

- इसमें बारीक कटे हुए प्याज डालकर दो से तीन मिनट तक भूनें। इसे लगातार चलाते रहें।

- अब इसमें कटे हुए टमाटर डाल दें। तीन से चार मिनट तक इसे पकने दें।

- इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।

- सभी मसालों को अच्छी तरह मिलाएं और कुछ देर के लिए धीमी आंच पर पकाएं।

- अब इस पके मसाले में पनीर, नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसे ढककर कुछ देर पकाएं।

- अब इसमें गरम मसाला मिलाएं। ऊपर से लंबाई में कटी हरी मिर्च डालकर धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें।

- आपका पनीर मसाला तैयार है। इसे गर्मागर्म सर्व करें।

https://share

ROADIES FOODIES PRESENT
☆L♡VE u ZINDAGI☆मीठे में सूजी के रसगुल्ले बनाने की विधि...!🍒🍓🍨

★मीठा खाने के शौकीन हैं तो ट्राई करें सूजी के रसीले रसगुल्ले. जानें इसे बनाने का तरीका...!

 🍒आवश्यक सामग्री🍒
1 सूजी
2 बड़ा चम्मच देसी घी
1 बड़ी कटोरी दूध
3 बड़ी चम्मच चीनी
आधा कप बारीक कटे ड्राई-फ्रूट्स
पानी जरूरत के अनुसार

🍒सजावट के लिए🍒
1 छोटा चम्मच बारीक कटा पिस्ता
चुटकीभर केसर

🍒विधि🍒
★ मीडियम आंच में एक पैन में दूध और चीनी डालकर उबालने के लिए रखें...!

★ धीरे-धीरे कड़छी से चलाते हुए सूजी डालें ताकि कोई गांठ न पडे़...!

★ कड़छी से लगातार चलाते रहें जब तक सूजी पूरी तरह से गाढ़ी न हो जाए...!

★सूजी के ठोस होते ही आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें...!

★सूजी के ठंडे होते ही इसे हथेलियों से बीच रखकर हल्का सा चपटा कर लें. हथेलियों पर घी लगाकर इसे चिकना जरूर कर लें...!

★अब सूजी के बीचों-बीच ड्राई-फ्रूट्स भरें और गोलाकार देते हुए रसगुल्ले बना लें...!

★ मीडियम आंच में एक पैन में चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार कर लें...!

★चाशनी के तैयार होते ही रसगुल्लों को चाशनी में डालें और ढककर 2 से 3 मिनट तक पकाएं...!

★तय समय के बाद आंच बंद कर दें. तैयार है सूजी के रसगुल्ले. बारीक कटे पिस्ते और चुटकीभर केसर से गार्निश कर सर्व करें...!

https://roadiesbokaro.blogspot.com

ROADIES FOODIES PRESENT
★★सामग्री:★★
_________________
बेसन 1 ½ कप
सूजी रवा 2 बड़े
पानी 2 कप
नीबू का रस 2 चम्मच
तेल 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
चीनी 2 चम्मच
ईनो पाउडर 2 छोटी चम्मच

तड़का लगाने के लिये:

तेल 2 टेबल स्पून
राई के दाने 1 छोटी चम्मच
हरी मिर्च 4 लम्बी कटी हुई
हींग एक चुटकी
नीबू का रस 2 चम्मच
चीनी 2 चम्मच
हरा धनियाँ 2 चम्मच कटा हुआ
करी पत्ते 6-7
______________________________

★★विधि:★★
___________________

★• बेसन और सूजी को छान ले और किसी बर्तन में बेसन, सूजी, चीनी और पानी को डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये, जब तक चीनी घुल न जाये और बेसन का घोल हल्का हो जाये. घोल में नमक, नीबू का रस, तेल भी डालकर अच्छे से मिला दीजिये. घोल के अन्दर गुठले ना पड़ने पाए

★• अब गैस जला कर कुकर में या जिस बर्तन में ढोकले का बर्तन आ जाये उसमे 2 गिलास पानी डाल कर रख दीजिये,

★• ढोकला बनाने के बर्तन में तेल लगा के चिकना कर ले.

★• अब ढोकले के मिश्रण में ईनो डाल कर अच्छी तरह फैट कर मिला दीजिये, और इसे तेल लगे हुए बर्तन में डाल दीजिये.

★• इस बर्तन को गरम हो रहे पानी के बर्तन में रख दीजिये, ध्यान रखिये की पानी मिश्रण के बर्तन में नहीं जाना चाहिए इसलिए मिश्रण के बर्तन के नीचे कोई कटोरी भी रख सकते है

★• इसे 10 मिनिट के लिए गैस पर पकने के लिए रखे पकने के बाद एक चाकू को डाल का चेक करे की ढोकला पक गया है या नहीं अगर ढोकले का मिश्रण चाकू पर लगा हुआ निकले तो अभी ढोकला पूरी तरह से नहीं पका है उसे थोड़ी देर और पकाए. फिर बाहर निकाले ,

★• ठंडा होने के बाद, चाकू की सहायता से ढोकला प्लेट में निकालिये. अब ढोकला को चाकू से अपने मन पसन्द टुकड़ों में काट लीजिये.
तड़का लगाने के लिए

★• चीनी को आधे कप पानी में घोल दीजिये और नीबू का रस भी उसमे मिला दीजिये.

★• एक छोटी कढ़ाई या तड़के के बर्तन में 2 चम्मच तेल डालकर गरम करिये,

★• तेल में राई डाल दीजिये, राई तड़कने के बाद हींग, हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर भूनने दीजिये फिर चीनी और नीबू का पानी उस तडके में मिला दीजिये और अच्छे से उबलने दीजिये उबलने के बाद गैस बन्द कर दीजिये .

★• इस तडके को चम्मच की सहायता से ढोकले के सभी टुकड़ों पर डालिये. ढोकला तैयार है ऊपर से हरी धनिया से सजा दीजिये और हरी चटनी के साथ गरमागरम परोसिये.
https://roadiesbokaro.blogspot.com

हांडी मटन बनाने का तरीका

 हांडी मटन बनाने का तरीक़ हांडी मटन सामग्री 500 ग्राम मटन  1चम्मच खड़ा मसाला 4कटे हुवे बारीक प्याज 2चम्मच लहसुन आदि पेस्ट 3हरी मिर्च बारीक क...