Tuesday 3 April 2018


ROADIES FOODIES PRESENT
चिली पनीर मैगी
-----
 मैगी का पैकेट -1
पनीर- 1 कप
ब्रोकली -1 ½ कप
बेबी कॉर्न -1 कप
काली मिर्च पाउडर -1 चम्मच
शिमला मिर्च- 1
नमक- स्वादानुसार
तेल -1 चम्मच
सोया सॉस -जरूरत के अनुसार
टोमैटो और चिली सॉस- 1 चम्मच
----
 सबसे पहले एक पैन लें और उसे गैस में रखकर उसमें एक कप पानी डालकर इसमें मैगी मिला लें।
इसके बाद इसमें थोड़ा तेल और नमक मिला लें।
मैगी पकने के बाद इसे छलनी से छानकर पानी को अलग कर लें।
इसके बाद एक पैन में तेल को गर्म करके उसमें ब्रोकली, शिमला मिर्च, बेबी कॉर्न मिलाकर तीन से चार मिनट तक पकाएं।
अब इसमें चिली सॉस, पनीर और सोया सॉस मिला लें। इसके बाद मैगी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और काली मिर्च का पाउडर डालें।
आपकी चिली मैगी बनकर तैयार है, इसे सर्व करके अपने बच्चों को सर्व कर लें।


https://roadiesbokaro.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

हांडी मटन बनाने का तरीका

 हांडी मटन बनाने का तरीक़ हांडी मटन सामग्री 500 ग्राम मटन  1चम्मच खड़ा मसाला 4कटे हुवे बारीक प्याज 2चम्मच लहसुन आदि पेस्ट 3हरी मिर्च बारीक क...